Australia Tour से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, Wriddhiman Saha हुए चोटिल | वनइंडिया हिंदी

2020-11-09 34

Senior wicketkeeper-batsman Wriddhiman Saha's saga of picking up injuries continued as he has been diagnosed with a hamstring tear which is sure to raise questions about his availability for the upcoming tour of Australia.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं। इसके चलते उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है। चोटिल होने के कारण वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आइपीएल 2020 के क्वालीफायर दो मैच में भी नहीं खेल पाए।

#WriddhimanSaha #AustraliaTour #TeamIndia